/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/moradabad-kourt-2025-11-26-15-07-03.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अदालत ने दरोगा विनीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने दहेज उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई नहीं की और अदालत में पेश नहीं हुए।
पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के जरिए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था
पुलिस के अनुसार, अमरोहा के मातीपुर जलालपुर घना निवासी नवीता ने अपने पति नवनीत समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में सिविल मुरादाबाद के लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के जरिए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था जिसमें पीड़िता ने बताया कि नवनीत पुलिस विभाग में है जिस कारण केस के विवेचक विनीत कुमार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
अदालत ने नाराजगी जताते हुए दरोगा के खिलाफ धारा 29 पुलिस एक्ट में कार्यवाही के आदेश कर दिए
महिला के प्रार्थनापत्र की सुनवाई एसीजेएम प्रथम मुनेंद्र पाल सिंह की अदालत में हुई। अदालत ने विवेक को केस डायरी के साथ 17 नवंबर को प्रवेश होने के आदेश दिए लेकिन विवेचक कोर्ट में पेश नहीं हुआ। 20 नवंबर को भी केस डायरी के साथ पेश होने को कहा लेकिन विवेचक में हाजिर नहीं हुआ। इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए दरोगा के खिलाफ धारा 29 पुलिस एक्ट में कार्यवाही के आदेश कर दिए। इस मामले में अब 27 नवंबर को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता; मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने किया संचालन
यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की मदद करेंगे निगम के फील्ड कर्मचारी
यह भी पढ़ें: 4 और 5 जून को होगा सामूहिक विवाह, 567 बेटियों की होगी शादी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)