Advertisment

Moradabad News: रंगदारी मांगने वाले दो यूट्यूबर गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 50 हजार रुपये

Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पीड़ित को लंबे समय से परेशान कर रहे थे और सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे।

रुपये न देने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी आलम अंसारी और बाबू केसर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से रंगदारी में वसूले गए तीन हजार रुपये में से 2600 रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी आलम अंसारी और बाबू केसर ने व्यापारी अय्यूब खान से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। रुपये न देने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया l 

यह भी पढ़ें: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता; मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने किया संचालन

Advertisment

यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की मदद करेंगे निगम के फील्ड कर्मचारी

यह भी पढ़ें: 4 और 5 जून को होगा सामूहिक विवाह, 567 बेटियों की होगी शादी

Advertisment
Advertisment