/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/b1NEhZLvm2C6JVJYXVCN.jpg)
तेजाब के हमले से घायल महिला अधिवक्ता को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी।
ठाकुरद्वारा कचहरी परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो युवकों ने मिलकर एक महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में महिला अधिवक्ता बुरी तरह झुलस गई,घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।महिला अधिवक्ता शशिवाला पर हुए तेजाब से हमले के बाद अधिवक्ता समाज में आक्रोश फैल गया है। घायल को साथी वकीलों की मदद से तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज जारी है।
कचहरी जाते वक्त हुई वारदात
शशीबाला रोज की तरह काम करने कचहरी जा रही थीं।अचानक पीछे से दो युवक जिनका नाम सचिन और नितिन बताया जा रहा है अपने कुछ साथियों के साथ आए थे और महिला पर तेजाब फेंक कर मौके से फरार हो गए।घायल महिला ने जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह आरोपियों के खिलाफ पहले से दो मुकदमे लड़ रही हैं, जिनमें दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं।इसी से नाराज होकर सचिन और नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद कचहरी में मौजूद अधिवक्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
यह भी पढ़ें:टूटी सड़कें, खंडहर बिल्डिंग और गंदगी का ढेर बना नवीन मंडी मुरादाबाद की पहचान
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सचिन, नितिन और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके की जांच कर रही है।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान पुख्ता की जा सके। इस घटना के बाद महिला अधिवक्ताओं में भी भारी आक्रोश है और उन्होंने कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ
उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा टीमें लगा दी गई हैं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।