/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/ahCuTmdGPM54AsTFRAfr.jpeg)
नवीन मंडी मुरादाबाद।
किसी जमाने में देश का एक दिवंगत प्रधानमंत्री ने कहा था जब वह दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो जमीनी स्तर पर मात्र 25 पैसा ही पहुंचता है, यही हाल मुरादाबाद नवीन मंडी परिसर में स्वच्छता का है। लाल किले की प्राचीर से भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस और स्वच्छता स्वतंत्रता दिवस सहित मन की बात कार्यक्रम दौरान अपने उद्बोधन में भले ही स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हों। मगर उनके इस अभियान को यहां नवीन मंडी के अधिकारियों कोई असर नहीं पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/Cfb42vB0PpFaxVbjRlNk.jpeg)
यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ
जब आप नवीन मंडी के गेट से अंदर जाएंगे तो जाते ही आपको खंडहर युक्त पानी की टंकी स्वागत करेगी और इसके साथ ही मंडी सचिव का दफ्तर भी खंडर में तब्दील होता जा रहा है। जब आप मंडी के प्रवेश द्वार से थोड़ा सा और आगे बढ़ेंगे तो जगह-जगह सड़के क्षतिग्रस्त दिखाई पड़ेगी और गंदगी का जो अंबार वहां दिखाई पड़ेगा कि आप नाक पर रूमाल रखकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। वहीं दूसरी ओर बने तालाब से जो बदबू उठती है। उसे आढ़ती लोग परेशान होते हैं। मंडी परिसर में रहने वाले आढ़तियों का कहना है कि कई बार लिखित और मौखिक शिकायत मंडी सचिव से की गई। मगर मंडी सचिव ने इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: अतीत का गवाह बना डीआरएम दफ्तर के बाहर रखा गया भाप इंजन है उपेक्षा का शिकार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/f82GZBrjqccblN6NwzH3.jpeg)
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग में जमा हुये 21 हजार आवेदन गलत, स्टूडेंटस की छात्रवृत्ति लटकी !
जर्जर हो चुके हैं टीन शेड
मंडी के भीतर आढ़तियों के बैठने के लिए वहां पर चबूतरा तो बनवाया गया ही है। उसके ऊपर जो टीन शेड सरकार की ओर से लगाया गया था। वह भी जर्जर हो चुका है। लिहाजा टीन शेड के नीचे मंडी समिति के आढ़तियों को बैठाने में भी डर लगता है।
टैक्स देते हैं पर सुनवाई नहीं
मंडी समिति के आढ़तियों ने बताया। वह लोग भरपूर टैक्स देते हैं। इसके अलावा मंडी सचिव और मंडी कर्मचारियों की जो फरमाइश होती है। उसको भी पूरी करते हैं। बावजूद इसके उनको किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है।
बोले मंडी समिति के आढ़ती
मंडी समिति में मौजूद कारोबारी मोहम्मद अयूब, मोहम्मद सरफराज, राजेश कुमार , मोहम्मद आलम, मोहम्मद इदरीश, दुर्गेश कुमार, विजय सिंह, राजेश्वर सिंह, बृजलाल आदि ने बताया कि चाहे वह फल मंडी की आढ़त हो या सब्जी मंडी की आढ़त। हर प्रकार से आढ़तियों का नवीन मंडी परिसर के अंदर कारोबार करने पर मंडी अधिकारियों के द्वारा शोषण किया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/gXEwR6kez85cc8eVpLOS.jpeg)
टेंडर कर दिया है निरस्त : मंडी सचिव
नवीन मंडी मुरादाबाद की मंडी सचिव महादेवी ने बताया कि जिसे साफ-सफाई का ठेका दिया गया था। वह मंडी परिसर के भीतर साफ-सफाई का कार्य ठीक ढंग से नहीं कर रहा था। इसलिए उसका टेंडर निरस्त कर दिया गया है। इसलिए गंदगी दिखाई पड़ रही है। अतिशीघ्र नया टेंडर निकाल सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। रही आढ़तियों के शोषण की बात तो अभी तक किसी आढ़ती ने उनके पास किसी तरह की शिकायत नहीं की है।