/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/sa-2025-09-18-20-28-58.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अपना दल कमेरवादी के मंडल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क सिविल लाइन से कमिश्नर कार्यालय तक जलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा।
अगर 10 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो 29 सितंबर से जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे
ज्ञापन में गोपालपुर में गाटा संख्या 476 होली दहन की ज़मीन, ग्राम मैनाठेर में गाटा संख्या 840 व 518 (दलित की जमीन) ग्राम लांकडी फ़ाज़लपुर में गाटा संख्या 2115 (5767.89 वर्ग मीटर भूमि) गाटा संख्या 3807/20, 2807/48 और 90 एकड़ जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई। इसके अलावा आर० आर० एंटरप्राइजेज द्वारा घूस लेकर 632 सफाई कर्मचारी रखे जाने की जांच कराने, मंगल बाजार और गुरुवार को दिल्ली रोड गागन चौराहे पर लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार को बंद कराने, काशीपुर और बाजपुर में स्थित प्राइवेट अवैध बस अड्डों को बंद कराने और रेलवे स्टेशन से इंपीरियल तिराहा तक दोनों साइड का अतिक्रमण हटवाने की मांग शामिल थीं।
डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 18 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 8/9 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल की गई, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि अगर 10 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो 29 सितंबर से जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। प्रदर्शन में रामोतार सागर, अजय सैनी, धर्मेंद्र कश्यप, विनोद सागर, चमन सागर, राकेश श्रीवास्तव, बी.एल. गुप्ता, राजकुमार कश्यप, मुकेश कश्यप, नेमवती चंद्रा, शाइस्ता सैफी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन