/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/cgf-2025-09-06-17-19-15.png)
स्टेशन रोड पर लगा लम्बा जाम Photograph: (moradaabd)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शनिवार को शहर में आयोजित PET परीक्षा की पहली पारी समाप्त होते ही शहर के पीलीकोठी, बुध बाजार, रेलवे स्टेशन, पुलिस चौकी से लेकर इंपीरियल तिराहे तक घंटों जाम रहीं। परीक्षा हॉल से बाहर निकलते ही भारी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक मुख्य मार्गों पर आ गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
एम्बुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रही
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/ry-2025-09-06-17-15-07.jpg)
स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम के कारण आम नागरिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। खासकर बुजुर्ग और कामकाजी लोग परेशान नजर आए। वहीं, कुछ मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आई एम्बुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रही। भीड़ और वाहनों की लंबी कतारों के कारण उनके व्यवसाय पर असर पड़ा।
वाहन चालक भी परेशान दिखे
सड़क किनारे छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए दिन का काम मुश्किल हो गया। वाहन चालक भी परेशान दिखे और कई लोग लंबी दूरी तय करने के बावजूद जाम से बाहर नहीं निकल सके। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त जवान और ट्रैफिक कंट्रोल टीमों को तैनात किया, लेकिन संकीर्ण सड़कें और भीड़ जाम को पूरी तरह समाप्त नहीं होने दिया। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद वाहन चलाते समय धैर्य बनाए रखें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध