/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/7Hsb7u2bwo9u8QaOtQEX.jpg)
मझोला थाना।
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में बूंदी का कारखाना चलाने वाले कारोबारी के साथ मारपीट की गई। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का दावा है कि दो आरोपी उसकी फैक्ट्री पर रैकी करते हुए सीसीटीवी में कैद हैं। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के लाइनपार कृष्णा नगर ढक्का निवासी सोनू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पेपरपुरा में बूंदी का कारखाना चलाता है। सोनू के अनुसार बीते 12 जुलाई को वह अमरनाथ पर गया था। यात्रा के दौरान 17 जुलाई को दो अज्ञात व्यक्ति उनके कारखाने की रैकी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए, जिसका वीडियो उसके पास है।
धमकी के बाद से वह काफी डरा हुआ है
सोनू ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई को जब वह अमरनाथ यात्रा से लौट कर अपने कारखाने में जा रहा था उसी समय रास्ते में विक्रम वाली गली निवासी सुरेश कुमार प्रजापति ने रोक कर गाली गलौज और मारपीट की। सुरेश ने धमकी देते हुए कहा कि 3-4 दिन पहले दो लोगों को भेजा था। यदि उस समय तू मिल जाता तो जान से मार देते। कारोबारी सोनू ने कहा कि धमकी के बाद से वह काफी डरा हुआ है। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर ओपी सुरेश कुमार प्रजापति के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू
यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें:तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर