Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक

Moradabad: जिले के कुन्दरकी नगर क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

भारतीय किसान यूनियन Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  जिले के कुन्दरकी नगर क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यूनियन के कार्यकर्ता गाड़ियों के बोनट पर बैठकर रैली निकालते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, कई गाड़ियों पर नाबालिगों को भी बैठाकर शक्ति प्रदर्शन किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती

स्थानीय लोगों का कहना है कि किसान यूनियन के लोग आए दिन रैली के नाम पर सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। वाहन चालक और राहगीर ट्रैफिक जाम का शिकार हो रहे हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, फिर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती। वीडियो में दिख रहा है कि कार्यकर्ताओं द्वारा सुरक्षा नियमों का कोई पालन नहीं किया गया है। गाड़ियों पर बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग और बोनट पर बैठकर रैली निकालना साफ तौर पर कानून की अवहेलना है।

स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे मनमाने रवैये पर तत्काल रोक लगाई जाए और वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील

यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू

यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Advertisment
Advertisment