/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/har-2025-07-25-11-47-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता हरियाली तीज का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। सुहाग और सौंदर्य का प्रतीक यह त्योहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा। इसे लेकर महिलाओं में खास उत्साह नजर आ रहा है। बाजार हरे रंग की साड़ियों, कांच की चूड़ियों और कंगनों की चमक से सज गया है। महिलाओं की भीड़ खासकर साड़ी और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर देखी जा रही है।
डिजाइनर साड़ियों और चूड़ियों का नया कलेक्शन
सुहागनें हरे रंग की पारंपरिक साड़ियां और उनसे मेल खाते कंगन, चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी और अन्य श्रृंगार सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। दुकानदारों के मुताबिक, इस बार हरे रंग के साथ-साथ डार्क ग्रीन, पेरेट ग्रीन और बोतल ग्रीन जैसे शेड्स की भी मांग काफी अधिक है। बाजारों में दुकानदारों ने खास सजावट की है। महिलाओं के लिए डिजाइनर साड़ियों और चूड़ियों का नया कलेक्शन उतारा गया है। हरी साड़ियों की रेंज 500 रुपये से शुरू होकर हजारों रुपये तक जा रही है। वहीं, चूड़ियों में कांच, मेटल और लैकर की वैरायटी उपलब्ध है।
त्योहार से जुड़े हैं पारंपरिक रीति-रिवाज
बाजारों में ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। महिलाओं का कहना है कि तीज केवल पूजा का ही नहीं, बल्कि श्रृंगार और आत्मसंतोष का भी पर्व है। ऐसे में वे अपने मनपसंद परिधान और सामान खरीदकर त्योहार को खास बनाना चाहती हैं। हरियाली तीज का पर्व मुख्यत सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस दिन हरे वस्त्र और श्रृंगार से सजने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
रौनक से खिले बाजार
सर्राफा, साड़ी और श्रृंगार सामग्री के थोक विक्रेता उम्मीद कर रहे हैं कि तीज के साथ-साथ आगामी रक्षाबंधन और सावन के झूले-मेले का व्यापार भी अच्छा रहेगा। शहर के प्रमुख बाजार सदर बाजार, हटिया, रेती स्ट्रीट, बुध बाजार, और नगर बाजार में रौनक चरम पर है।
दुकानदार बोले इस बार उम्मीद से ज्यादा बिक्री
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में ग्राहकी अच्छी है। महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ आकर खरीदारी कर रही हैं। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब त्योहारों पर इतनी चहल-पहल नजर आ रही है।
महिलाएं बोलीं तीज का इंतजार साल भर रहता है
खरीदारी करने आईं महिलाओं ने बताया कि हरियाली तीज का पर्व उनके लिए खास होता है। इस दिन सजना-संवरना और गीत-संगीत की परंपरा घरों में निभाई जाती है। हरे रंग की साड़ी और चूड़ियों के बिना यह पर्व अधूरा लगता है।
यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू
यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें:तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर