Advertisment

Moradabad: अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पहलगाम हमले में शहीद हुए भारतीयों को दी श्रद्धांजलि

Moradabad: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सहयोगी विभिन्न विभागों के साथियों ने 1 मई को पहलगाम हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय आह्वान पर कैंडल मार्च का आयोजन किया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सहयोगी विभिन्न विभागों के साथियों ने 1 मई 2025 को पहलगाम हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय आह्वान पर कैंडल मार्च का आयोजन किया। उसी क्रम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा मुरादाबाद द्वारा अम्बेडकर पार्क सिविल लाईन्स मुरादाबाद से  शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च अम्बेडकर पार्क सिविल लाईन्स से प्रारंभ होकर पीली कोठी चौराहा होते हुए कंपनी बाग में संपन्न हुआ।

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने जनपद के विभिन्न विभागों साथियों ने केंडल मार्च निकाला

हेमन्त चौधरी ने बताया कि आज जनपद के विभिन्न विभागों साथियों ने केंडल मार्च निकाला और मांग कि हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।अटेवा व एनएमओपीएस के सभी साथी देश के साथ खड़े है।
मार्च में मुख्य रूप से अटेवा अध्यक्ष अफ़ज़ल कोषाध्यक्ष नासिर अली, पूनम मैसी, प्रतिमा शर्मा, सीमा भारती, त्रिवेद्र चौहान,अमित, हरीश चौहान, राजेश पाठक,रितेश दिवाकर, अमित चौहान, सुनील, पंकज पाण्डेय, दीपक चौहान, अंकिता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

Advertisment
Advertisment