/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/tMw7bm0gy31x8eLlBHqW.jpg)
ठाकुरद्वारा थाना मुरादाबाद Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रामूवाला गनेश गांव में एक किन्नर के घर में घुसकर कुछ दबंगों ने न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि उसकी बहन के साथ अश्लील हरकतें कर उसकी इज़्ज़त भी तार-तार करने की कोशिश की। पीड़िता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज़बरन वसूली करते हैं
पीड़िता का कहना है कि अलीशा नामक किन्नर और उसके साथी नफीस, इस्तकार उर्फ गुडडी, राज उर्फ रज्जो और शकील लंबे समय से उसे परेशान कर रहे हैं। ये लोग फर्जी किन्नर बनकर उसके क्षेत्र में ज़बरन वसूली करते हैं, और उसके विरोध करने पर जानलेवा हमले तक करने को तैयार हैं।
घटना 14 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:30 बजे की है। पीड़िता ने बताया कि सभी आरोपी हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। नफीस के हाथ में तमंचा, अलीशा के पास चाकू, गुडडी के पास डंडा और बाकी के पास धारदार हसिए थे। जान बचाने के लिए पीड़िता छत पर भाग गई और दरवाज़ा बंद कर लिया।
इस बीच, आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ और गाली-गलौच शुरू कर दी। अलीशा के इशारे पर सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता की बहन रहमत जहाँ के साथ अश्लील हरकतें कीं, उसके नाजुक अंगों को नोचने लगे और विरोध करने पर जमीन पर पटक कर जान से मारने की धमकी देने लगे । शोर सुनकर पास के मैरिज हॉल से लोग पहुंचे, तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि ये लोग गिरोह बनाकर क्षेत्र में दहशत फैलाते हैं और उसकी हत्या कर इलाका हड़पना चाहते हैं।
पीड़िता ने थाना ठाकुरद्वारा में लिखित तहरीर देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी दुस्साहसिक घटना दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव
यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने