/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/tgtlll-2025-07-12-15-15-01.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बिलारी थाना क्षेत्र में सावन माह के दौरान ई-रिक्शा पर भगवान शिव का भजन बजाना एक दलित युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने भजन बजाने का विरोध करते हुए युवक से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हिन्दू संगठनों का पुलिस पर आरोप कि वह घटना को हल्के में ले रही
घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिन्दू संगठनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह घटना को हल्के में ले रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ बिलारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
यह भी पढ़ें:प्रसाद में जहर देकर युवती की हत्या का आरोप, सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज