/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/pakbada-thana-2025-09-17-09-47-24.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में झूठा मेडिकल बनवाकर एफआईआर से बचने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों और एक्सरे रिपोर्ट में हेराफेरी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना पाकबड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
कोर्ट ने पाकबड़ा थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए
यह मामला 16 जून 2025 को अंबेडकर पार्क के पास हाईडिल कार्यालय के सामने हुई मारपीट की घटना से जुड़ा है, जहां प्रखर अग्रवाल और पवन बंसल ने अंकुश बंसल के साथ मारपीट की। इस घटना में अंकुश बंसल को गंभीर चोटें आईं और एक कान से सुनाई देना बंद हो गया। आरोप है कि खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने तीन दिन बाद 19 जून 2025 को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से जाली मेडिकल रिपोर्ट बनवाई, जिसमें हाथ की कलाई और कोहनी में फ्रैक्चर दिखाया गया, जबकि हकीकत में ऐसा नहीं था। टीएमयू में कार्यरत डॉ. संजीव चिन्चौली पर एक्स-रे प्लेट में हेरफेर करने का आरोप है।
पीड़ित अंकुश बंसल की शिकायत पर कई बार सुनवाई नहीं होने के बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने पाकबड़ा थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। पाकबड़ा थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद आरोपियों प्रखर अग्रवाल, पवन बंसल और डॉ. संजीव चिन्चौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। झूठी एफआईआर और कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 और 248 के तहत कार्रवाई हो सकती है l
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)