/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/xqPHTpHnwfWB0QGZowno.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता बिलारी तहसील में एक सफाई कर्मचारी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। नाबालिग के शोर मचाने पर सफाई कर्मचारी मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने पिता के साथ उपनिबंधक बिलारी के दफ्तर आई थी। वहां नाबालिग का पिता कार्यालय में काम कराने चला गया तभी वहां मौजूद सफाई कर्मचारी अतुल नाबालिग को बहलाफुसला कर कार्यालय में मौजूद शौचालय में ले गया,जहां पर सफाई कर्मचारी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जहां पर नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। नाबालिग के पिता ने थाना बिलारी पर घटना की शिकायत की है।
नाबालिग के साथ अश्लील हरकत, सफाई कर्मचारी मौके से फरार
पीड़ित ने बताया कि वह आज उपनिबन्धक कार्यालय में सब रजिस्टार बिलारी के यहां अपनी पत्नी और बेटी को लेकर बयनामा कराने आया था। जब ऑफिस से हमारा अंगूठा लगाने के लिए हमें बुलाया गया तो मैं अपनी पत्नी को लेकर कार्यालय के अंदर अंगूठा लगाने चला गया।बेटी बाहर बैठी हुई थी। इसके बाद वहां पहुंचा सफाई कर्मचारी अतुल ने नाबालिग बेटी को जबरदस्ती करते हुये खींचकर शौचालय ने ले गया। जहां पर सफाई कर्मचारी द्वारा नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की गई। उसको वहां पैसे का लालच दिया गया। इसके बाद नाबालिग बेटी ने शोर मचा दिया। शोर मचाने के बाद सफाई कर्मचारी मौके से फरार हो गया। नाबालिग के पिता ने थाना बिलारी को तहरीर देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/nwKYvYlZGVjk3O6Bzg6E.jpg)
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आज बिलारी तहसील में एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। पीड़ित की तरफ से एक तहरीर थाना बिलारी पर दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर
यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में