/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/dg-2025-10-10-16-31-36.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी का बाजार सजने की तैयारी हो गई है। शहर के छह स्थानों पर 18 से 20 अक्टूबर तक आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाएंगी। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया 14 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी।
आतिशबाजी बाजार के स्थान:
- पारकर इंटर कॉलेज का मैदान
- राजकीय पॉलिटेक्निक कांठ रोड
- मंडी समिति में आरएफसी गोदाम के सामने रिक्त मैदान
- बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे रिक्त मैदान उत्तरी
- सर्किट हाउस के पीछे रिक्त मैदान दक्षिणी
- ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड निकट आरटीओ ऑफिस
प्रभारी अधिकारी आयुध विनय पांडेय ने बताया तीन दिन तक अस्थाई रूप से पटाखों की बिक्री होगी l नीलामी की शर्तें और अन्य जानकारी के लिए आयुध कार्यालय में जाकर संपर्क किया जा सकता है l
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट
यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार