/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/image-2025-10-09-13-12-20.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बंग्लागांव इलाके के वार्ड नम्बर 6 में रहने वाले लोग गंदगी और जलभराव से परेशान हैं। मोहल्ला चार खम्बे की गलियों में साफ-सफाई का बुरा हाल है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी के दावों के बावजूद इस वार्ड की स्थिति बदतर बनी हुई है। हालांकि, यहां साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। नालियां चौक, कूड़े के अंबार, सड़कों की गलियों में गड्ढे, हर तरफ गंदगी का अंबार स्मार्ट सिटी पर बदनुमा दाग से कम नहीं है।
पार्षद हर बार यह कह देती हैं कि ऊपर से पैसा आएगा तभी काम होगा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/image-2025-10-09-13-14-57.jpeg)
स्थानीय निवासी सुनील सैनी कहते हैं, "हमारी गली की हालत काफी खराब है। पार्षद प्रत्याशी ने वोट मांगने के बाद कोई सुध नहीं ली। पूरे बंग्लेगांव का पानी इसी गली से होकर रामगंगा नदी में जाता है, नालियां टूटी पड़ी हैं जिससे जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/image-2025-10-09-13-51-55.jpeg)
सुरेश सैनी का कहना है, "जलभराव की समस्या बहुत है। चुनाव के वक्त नेता गंदे पानी से गुजरकर आते हैं, जीतने के बाद कोई नहीं आता। हमने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। गली में मच्छरों का प्रकोप है जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/image-2025-10-09-13-53-36.jpeg)
बबली सैनी कहती हैं, "जलभराव सबसे बड़ी समस्या है। गली के बच्चे गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं। हम टूटी नालियों का निर्माण चाहते हैं ताकि जलभराव रुके। सांप निकलने की घटनाएं भी होती हैं जिससे खतरा बना रहता है।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/image-2025-10-09-13-55-28.jpeg)
पार्वती बताती हैं, "जलभराव से घर के बच्चे बीमार पड़ चुके हैं। शहर का पानी यहीं से गुजरता है जिसमें सड़ी सब्जियां और कूड़ा आता है। बदबू से रहना मुश्किल हो जाता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/image-2025-10-09-13-56-57.jpeg)
वार्ड 6 की पार्षद शीतल का कहना है, "हम वार्ड में सफाई और गली निर्माण को लेकर एक्टिव हैं। 19 गलियों के निर्माण का काम चल रहा है। जल्द लोगों की समस्याएं दूर करेंगे।" लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि अभी तक उन्हें इस दिशा में ठोस परिणाम नहीं दिखे हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/image-2025-10-09-13-17-38.jpeg)
कुल मिलाकर मुरादाबाद के वार्ड 6 में साफ सफाई की व्यवस्था सिफर है। इसके अलावा यहां की प्रमुख समस्याएं, बरसात के बाद नालियां चौक होने की वजह से सड़कों पर जमा हो जाने वाला गंदा पानी है, जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, इलाके के लोगों ने जो स्थानीय पार्षद से उम्मीद जताई थी, उसके मुताबिक साफ सफाई और सड़क निर्माण नहीं पाए हैं। हालांकि कई इलाकों में पार्षद की ओर से कार्य कराए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या; डिप्रेशन और नशे की लत के चलते उठाया आत्मघाती कदम
यह भी पढ़ें: यादव समाज का हल्ला: 120 बहादुर’ फिल्म के नाम पर जताया विरोध, सड़क पर उतरे लोग
यह भी पढ़ें: वोट की रंजिश पर युवक की ऊँगली काटी; तीन पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर साढ़े 11 लाख की ठगी; छह लोगों पर FIR