/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/fgegf-2025-10-09-18-12-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l कोषागार मुरादाबाद से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध ने सूचित किया है कि माह नवम्बर एवं दिसम्बर में अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार मुरादाबाद में जमा कर दें l
पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र ऐसे करें जमा
मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध ने बताया कि ऐसे समस्त पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन बेवसाइट www.jeevanpraman.gov.in पर लाॅगिन करके अथवा अपने एंड्रायड मोबाइल नम्बर प्ले स्टोर में Jeevan pramaan और आधार Face RD App को इंस्टाल करके तथा उसमें अपना आधार नम्बर मोबाइल नं० ई-मेल आईडी को सबमिट कर ओटीपी के माध्यम से अपनी पेंशन सम्बन्धी समस्त जानकारी को फीड कर अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन सबमिट कर सकते है।
इसके अतिरिक्त पेंशनर्स अपने नजदीकी पोस्ट आफिस/जनसेवा केन्द्र में अपने आधार की डिटेल देकर तथा बायोमैट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से भी अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते है। इस प्रकार से पेंशनर्स को कोषागार में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने की कोई आवश्यकता नहीं होगी तथा इस अवधि में कोषागार में अत्यधिक भीड होने के कारण होने वाली समस्याओं से भी बचा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या; डिप्रेशन और नशे की लत के चलते उठाया आत्मघाती कदम
यह भी पढ़ें: यादव समाज का हल्ला: 120 बहादुर’ फिल्म के नाम पर जताया विरोध, सड़क पर उतरे लोग
यह भी पढ़ें: वोट की रंजिश पर युवक की ऊँगली काटी; तीन पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर साढ़े 11 लाख की ठगी; छह लोगों पर FIR