/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/ytuuuuu-2025-08-28-11-21-28.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में बुधवार सुबह सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 40 वर्षीय कारपेंटर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया
अगवानपुर बाईपास मोहल्ला निवासी कारपेंटर साबिर (40) सुबह करीब आठ बजे काम पर जाने के लिए निकले थे। घर से थोड़ी ही दूरी पर उन्होंने ऑटो पकड़ा। गैस फैक्ट्री के सामने अचानक ऑटो पलट गया। इसमें साबिर सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ऑटो मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर साबिर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी आश्मीन, बेटे कामिल और बेटियां लवीश, आयशा व अनाबिया को छोड़ गए हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। सिविल लाइंस थाना प्रभारी कुलदीप गुप्ता का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...
यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग