/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/ff-2025-09-23-14-32-34.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के टाऊन हाल पर स्थित पुराने महिला चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को आयुर्वेदिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10वें आयुर्वेदिक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुरादाबाद की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मृणाली अविनाश जोशी द्वारा किया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी लोगों को दी गई
आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर निःशुल्क परामर्श शिविर, औषधि वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । आयुर्वेदिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी लोगों को दी गई और रोगों से बचाव के लिए आयुर्वेद अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिले भर के आयुर्वेदिक चिकित्सक शामिल हुए और लोगों को आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के अंत में लोगों को पौधा वितरण कर सम्मानित किया गया।
आयोजन के दौरान मृणाली अविनाश जोशी, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), मुरादाबाद, अनुज त्यागी, विशिष्ट अतिथि, डॉ. अमरदीप, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, मुरादाबाद, डॉ. वैद्य वर्णिका, डॉ. फाईक, डॉ. नदीम, डॉ. परमेश, डॉ. मलिक सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष