Advertisment

Moradabad: मंदिर से बाबा साहब की प्रतिमा गायब, बस्ती में तनाव का माहौल

Moradabad: थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मऊ स्थित बाल्मीकि बस्ती के एक मंदिर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी हो जाने का मामला सामने आया है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

बाबा साहब की प्रतिमा Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मऊ स्थित बाल्मीकि बस्ती के एक मंदिर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा मंदिर में स्थापित की गई यह प्रतिमा रोजाना पूजा-अर्चना का केंद्र थी।

बाबा साहब की प्रतिमा अपने स्थान से गायब

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार सुबह स्थानीय लोग मंदिर में पूजा के लिए पहुँचे और देखा कि बाबा साहब की प्रतिमा अपने स्थान से गायब है। प्रतिमा के न होने की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी मनीष सक्सेना फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सक्सेना ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा की चोरी को अंजाम देने वालों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय समाज में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

latest moradabad news in hindi moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment