Advertisment

Moradabad News: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बांग्लादेशी युवक अनस को गिरफ्तार किया है। अनस फर्जी दस्तावेज बनवाकर मुरादाबाद में रह रहा था

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

बांग्लादेशी युवक अनस Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बांग्लादेशी युवक अनस को गिरफ्तार किया है। अनस फर्जी दस्तावेज बनवाकर मुरादाबाद में रह रहा था। पुलिस ने अनस के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है।

अनस के खिलाफ 16 अप्रैल 2023 को कटघर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था

आरोपी अनस मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है और 19 साल पहले अपनी मां और बहनों के साथ भारत आया था। इसके बाद उसने फर्जी दस्तावेज बनवाकर मुरादाबाद में रहना शुरू कर दिया। अनस के खिलाफ 16 अप्रैल 2023 को कटघर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि अनस की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई थी, लेकिन वह फरार हो जाता था। एसएसपी सतपाल अंतिल ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एटीएस मुरादाबाद की साइबर टीम ने अनस की लोकेशन ट्रेस की और उसे रामगंगा विहार स्थित आकाश ग्रीन अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अनस को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और अनस के फर्जी दस्तावेजों के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला; पिता की मौके पर मौत, पुत्र घायल

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

यह भी पढ़ें: खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में चले लाठी -डंडे; आधा दर्जन लोग घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: चड्ढा फैमिली के खिलाफ वारंट जारी; 1.91 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप

Advertisment
Advertisment