/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/grg-2025-10-25-11-43-06.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद की एक स्थानीय अदालत ने चड्ढा फैमिली के चार सदस्यों के खिलाफ वारंट जारी किया है। इन पर एक व्यक्ति के साथ 1.91 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। वारंट जारी होने वाले सदस्यों में गुरजीत सिंह चड्ढा, हरवीर सिंह चड्ढा, जसप्रीत कौर और तमन्ना चड्ढा शामिल हैं।
रभजन और उनके पोते हरवीर सिंह के पास 37.5-37.5% हिस्सेदारी थी, जबकि गोपाल मिश्रा के पास 25% हिस्सेदारी थी
जमीनों के काम में शामिल हरभजन चड्ढा और उनके पार्टनर गोपाल मिश्रा ने 2010 में एक पार्टनरशिप डीड की थी। इसमें हरभजन और उनके पोते हरवीर सिंह के पास 37.5-37.5% हिस्सेदारी थी, जबकि गोपाल मिश्रा के पास 25% हिस्सेदारी थी। डीड के अनुसार, किसी एक पार्टनर की मृत्यु के बाद पार्टनरशिप स्वतः समाप्त हो जाएगी। 2020 में हरभजन की मृत्यु के बाद, हरवीर सिंह ने कथित तौर पर बिना गोपाल मिश्रा की अनुमति के फर्म की संपत्तियों को बेचना शुरू कर दिया और 1.91 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली।
सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। अब कोर्ट ने इनके खिलाफ वारंट जारी कर 4 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: डीएम ने की ओटीडी के अंतर्गत सर्वे कार्य की समीक्षा
यह भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति घायल; कंटेनर ने मोपेड में मारी थी टक्कर
यह भी पढ़ें: पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
यह भी पढ़ें: अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें; जिलाधिकारी अनुज सिंह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us