/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/dcyh-2025-10-25-18-01-59.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा द्वारा क्षेत्र के गांव कमलापुरी, फैजुल्लागंज और मैसूवाला में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को धान की फसल में फफूंदीनाशक और कीटनाशकों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई।
केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार ने किसानों को अच्छे उत्पादन के लिए शुभकामनाएं दीं
कार्यक्रम के दौरान किसानों को धान की फसल का अवलोकन कराया गया और फफूंदीनाशक और कीटनाशकों के प्रयोग से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। केंद्र के पौध सुरक्षा के वैज्ञानिक दीपक कुमार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के अलावा रबी फसलों के लिए बीज शोधन का महत्व और शरद कालीन गन्ने की बुवाई से संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम में 60 से अधिक किसानों और कृषक महिलाओं ने भाग लिया
केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार ने किसानों को अच्छे उत्पादन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराने के लिए हमेशा तैयार है।
कार्यक्रम में 60 से अधिक किसानों और कृषक महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें राकेश, हरिओम, यसराम शर्मा, ओमप्रकाश, जमुना सैनी, मगन देई, अशोक कुमार, राजीव और भारत सिंह आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें: डीएम ने की ओटीडी के अंतर्गत सर्वे कार्य की समीक्षा
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति घायल; कंटेनर ने मोपेड में मारी थी टक्कर
यह भी पढ़ें: पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
यह भी पढ़ें: अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें; जिलाधिकारी अनुज सिंह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)