Advertisment

Moradabad News: खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में चले लाठी -डंडे; आधा दर्जन लोग घायल

Moradabad News: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के ढकिया जुम्मा गांव में जमीन की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी झड़प में बदल गया। इस विवाद में दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और गोली चलने की भी सूचना है। घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वीडियो में लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते और गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

मारपीट की घटना आज शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है l घटना के दौरान कुछ लोग खुलेआम हथियार लेकर घूमते नजर आए। झगड़े और हथियारबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते और गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है l

Advertisment

यह भी पढ़ें: डीएम ने की ओटीडी के अंतर्गत सर्वे कार्य की समीक्षा

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति घायल; कंटेनर ने मोपेड में मारी थी टक्कर

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

यह भी पढ़ें: अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें; जिलाधिकारी अनुज सिंह

Advertisment
Advertisment
Advertisment