Advertisment

Moradabad: उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए

Moradabad: सुबह सवेरे हर की पेड़ी पर स्नान करने के बाद ये लोग माता के दर्शन करने मंशादेवी पहुँचे, उसी दौरान बिजली के तार के टूटने की अफवाह पर मची भगदड़

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसा Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए हैं, प्राथमिक उपचार मिलने के बाद देर रात घायल मुरादाबाद पहुँचे हैं, घायल अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं,

एक जत्था छोटे हाथी से मंशादेवी के दर्शन करने के लिए गया था

वाईवीएन
मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसा अनुज ,संदीप घायल Photograph: (moradabad)
Advertisment

दरअसल बीती रात भोजपुर थाना इलाके के ठीकरी गाँव से 18 लोगों का एक जत्था छोटे हाथी से मंशादेवी के दर्शन करने के लिए गया था, सुबह सवेरे हर की पेड़ी पर स्नान करने के बाद ये लोग माता के दर्शन करने मंशादेवी पहुँचे, उसी दौरान बिजली के तार के टूटने की अफवाह पर मची भगदड़ में एक बच्ची को बचाने की कोशिश में तार की चपेट में आने से अनुज घायल हो गया,जबकि संदीप भगदड़ में लोगों के नीचे गिरने पर बुरी तरह घायल हो गया, 

घायलों को प्रशासन की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहाँ दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है,घायल अनुज भोजपुर थाना क्षेत्र के ठीकरी गाँव का रहने वाला है , और दूसरा घायल संदीप मूंढापांडे थाना क्षेत्र के भीला रामपुर गाँव का निवासी है, जत्थे में गए शिवम और जितेंद्र ने बताया कि मंशादेवी में व्यवस्था में बहुत कमी थी, घटना के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ,हम लोग घटना के समय सबकुछ भूल गए

Advertisment

यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Advertisment
Advertisment