/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/fffr-2025-07-28-11-36-39.jpg)
मृतक आकाश और माधव Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातालखनऊ-दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे और मूंढापांडे थाना क्षेत्र में स्थित पराग फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
दो युवकों की मौके पर ही मौत एक की हालत गंभीर
घटना तड़के करीब चार बजे की है। तीनों युवक बरेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार युवक सड़क किनारे चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मूंढापांडे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है। फिलहाल पिकअप चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष मूंढापांडे के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त बरेली के रहने वाले 22 वर्षीय रोहित और 23 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जबकि तीसरे युवक का नाम आकाश है जो अस्पताल में भर्ती है। तीनों हरिद्वार से जल भरकर लौट रहे थे और कांवड़ यात्रा का हिस्सा नहीं थे। मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वही घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजन मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा