Advertisment

बरेली एंटी क्रप्शन जज ने मुरादाबाद बीएसए ऑफिस के लिपिक को सुनाई पांच वर्ष की सजा

मुरादाबाद के बीएसए ऑफिस में तैनात लिपिक को बरेली की विशेष जज भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय की विशेष अदालत ने दोषी माना है। दोषी लिपिक धर्मेंद्र कुमार को सश्रम पांच वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई है।

author-image
Anupam Singh
dfgbn
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद के बीएसए ऑफिस में तैनात लिपिक को बरेली की विशेष जज भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय की विशेष अदालत ने दोषी माना है। इस बारे में जब यहां बीएसए से पूछा गया तो उन्होंने कुछ बताने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:Moradabad : पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां नगर निगम ने सील की

यहां बता दें कि शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने 7 जुलाई 2011 को बीएसए अमरोहा को एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमे बीएसएस दफ्तर में तैनात लिपिक धर्मेंद्र कुमार की लिखित शिकायत की थी और कई तरह के पैसे के लेन-देन के गंभीर आरोप लगाये थे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार

इसके बाद मामला बरेली की विशेष जज भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय की विशेष अदालत में चला। जहां पर अदालत ने वादी और परिवादी दोनों पक्षों को सुना। मगर परिवादी साक्ष्य देने में सफल नहीं हो सका। फलस्वरूप बरेली की विशेष जज भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय की विशेष अदालत मुरादाबाद बीएसएस दफ्तर में तैनात धर्मेंद्र कुमार दो दोषी पाया। 

यह भी पढ़ें: सीएम साहब, मुरादाबाद के भी अफसर कर रहे हैं कारोबार

Advertisment

इस बारे में जब बीएसए विमलेश कुमार से पूछा गया तो किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। हालांकि यह जरूर बताया कि संबंधित बाबू को सजा सुनाए जाने संबंधी आदेश की जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि वह दफ्तर नहीं आए। बताते हैं कि इस मामले में दोषी लिपिक धर्मेंद्र कुमार को सश्रम पांच वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई है।

Advertisment
Advertisment