Advertisment

Moradabad: बेसिक शिक्षा विभाग ने 286 शिक्षकों को किये दुसरे स्कूल अलॉट

Moradabad: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में तैनात सरप्लस शिक्षकों में से 286 शिक्षकों को दूसरा स्कूल अलॉट किया गया है। 607 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था।

author-image
YBN Editor MBD
baisik edit

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में तैनात सरप्लस शिक्षकों में से 286 शिक्षकों को दूसरा स्कूल अलॉट किया गया है। 607 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। यह सूची शासन द्वारा जारी की गई 

जिले में 607 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में तैनात सरप्लस शिक्षकों में आवेदन करने वाले 286 शिक्षकों को दूसरा स्कूल अलॉट कर दिया गया है। सरप्लस सूची काफी पहले शासन ने जारी की थी। सूची जारी होने के बाद विभाग तबादलों की तैयारी में लग गया था। जिले में 607 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। मूंढापांडे, कुंदरकी, कांठ, ठाकुरद्वारा, बिलारी के अलावा नगर व देहात क्षेत्र में भी सरप्लस शिक्षकों की भरमार थी। शासन की ओर से मंगलवा सुबह सूची फाइनल कर दी गई। इसमें जिले के 286 को वरीयता के आधार पर दूसरा विद्यालय अलॉट कर दिया गया है। ये वे विद्यालय हैं, जहां पर शिक्षकों ने जाने की इच्छा जताई थी।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर

यह भी पढ़ें: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा

यह भी पढ़ें: आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथ

Advertisment
Advertisment