Advertisment

Moradabad: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा

Moradabad: बिलारी क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसे में टेम्पो सवार दंपति की जान चली गई, जबकि उनका तीन वर्षीय बेटा हादसे में बाल-बाल बच गया।

author-image
shivi sharma
अिही

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।बिलारी क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसे में टेम्पो सवार दंपति की जान चली गई, जबकि उनका तीन वर्षीय बेटा हादसे में बाल-बाल बच गया। यह हादसा इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास उस वक्त हुआ जब रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे टेम्पो को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।

गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी

जानकारी के अनुसार, बरेली जिले के थाना आवंला क्षेत्र के गांव बेहटा निवासी अजय पाल (25) पुत्र वीरपाल अपनी पत्नी पूनम और बेटे प्रिंस के साथ नोएडा जा रहा था। वाहन चालक अजय का मौसेरा भाई पुष्पेंद्र भी उनके साथ था। जैसे ही टेम्पो रात करीब 11 बजे इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचा, सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसे में अजय और उसकी पत्नी पूनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तीन साल का मासूम प्रिंस चमत्कारिक रूप से बच गया लेकिन उसे भी हल्की चोटें आई हैं।

इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफल किया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अजय और पूनम को मृत घोषित कर दिया। घायल पुष्पेंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment