/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/fgfg-2025-07-02-11-12-08.jpg)
कोतवाली मुगलपुरा Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुगलपुरा इलाके में रिश्तों की मर्यादा उस वक्त टूट गई जब एक गर्भवती महिला को उसके ही घर में बेरहमी से पीट दिया गया। पीड़िता जीनत जहां पर आरोप है कि उसकी जेठानी नसरीन ने बेटे और बेटी के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। मामूली बात बिजली बिल के बंटवारे से शुरू हुई लेकिन मामला जानलेवा हमले तक जा पहुंचा।
जमीन पर पटक-पटक कर मारा गया
जीनत ने बताया कि उसने जब अपनी जेठानी से कहा कि बिजली का खर्च आधा-आधा किया जाए, तो नसरीन भड़क गई। गाली-गलौज करते हुए उसने अपने बेटे फैज और बेटी नूरी को बुला लिया। तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से उस पर हमला किया। महिला ने आरोप लगाया कि तीनों को उसकी गर्भावस्था की भी परवाह नहीं थी। जमीन पर पटक-पटक कर मारा गया। चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया।
घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना