/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/rvvv-2025-07-02-11-49-55.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।लूट की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए मुरादाबाद पुलिस का ऑपरेशन 'लंगड़ा' जारी है। इसी कड़ी में थाना बिलारी क्षेत्र के गांव अवूपुरा के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 22 वर्षीय अब्बास उर्फ झमन के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/image-2025-07-02-11-47-25.jpeg)
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 27 जून को मुर्गा व्यापारी मोहम्मद नईम से एक लाख रुपये की लूट हुई थी। उसी मामले की जांच के तहत पुलिस संदिग्ध बाइक सवारों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अवूपुरा के पास एक बाइक पर सवार युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें अब्बास उर्फ झमन को पैर में गोली लगी। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान अयान, अब्बास उर्फ झमन और जुनैद के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि वे दूसरी लूट की फिराक में थे।
पुलिस ने मौके से एक बाइक, 9500 रुपये नकद, दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना