Advertisment

Moradabad: भाकियू टिकैत की पंचायत सम्पन्न, संगठनात्मक एकजुटता पर जोर

Moradabad: भारतीय किसान यूनियन की पंचायत इस्लामनगर रोड स्थित सैदपुर खद्दर एनएचएआई पुल के नीचे सम्पन्न हुई। पंचायत में मुख्य रूप से भटावली और त्रिलोकपुर के सामने अंडरपास की मांग प्रशासन करने बात पर सहमति बनी।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाइबीएन संवाददाता  भारतीय किसान यूनियन की पंचायत इस्लामनगर रोड स्थित सैदपुर खद्दर एनएचएआई पुल के नीचे सम्पन्न हुई। पंचायत में मुख्य रूप से भटावली और त्रिलोकपुर के सामने अंडरपास की मांग प्रशासन करने बात पर सहमति बनी। पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन एवं धरना-प्रदर्शन यथास्थिति में जारी रहेगा।

जिले में किसी भी व्यक्ति को संगठन तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी

गुरुवार को पंचायत में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि जिले में किसी भी व्यक्ति को संगठन तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष धनेन्द्र शर्मा के समर्थन में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर उनकी नेतृत्व क्षमता को मजबूती दी गई। पंचायत में यह भी कहा गया कि 20 अगस्त को प्रदेश सचिव द्वारा समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से जिले में नए प्रभारी की नियुक्ति की खबर सामने आई, जो कि प्रदेश सचिव का अधिकार क्षेत्र नहीं है। पंचायत ने इस कदम को संगठन के प्रति निंदनीय और भारतीय किसान यूनियन के संविधान के विपरीत करार दिया।सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय नेतृत्व से अपेक्षा है कि संगठन में अनुशासनहीनता करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कुंदरकी में दबंगों का हंगामा, घर में घुसकर हमला और फायरिंग

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एमडीए का बड़ा एक्शन: बिना स्वीकृति प्लाटिंग ध्वस्त, जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment