/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/jniik-2025-08-21-12-27-09.jpg)
Photograph: (moradabad)
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर खास में मंगलवार शाम मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर धारदार हथियारों से लैस थे और अवैध तमंचे से फायरिंग भी की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिश्तेदारों को बुलाया और मिलकर हैदर अली के घर पर हमला बोल दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/image-2025-08-21-12-27-51.jpeg)
जानकारी के अनुसार, हैदर अली अपने घर का निर्माण करा रहे थे। पड़ोसी की दीवार की ईंट बाहर निकली थी, जिसे राजमिस्त्री ने तोड़ दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि इसके बाद पड़ोसी ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और मिलकर हैदर अली के घर पर हमला बोल दिया। हमले में हैदर अली के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भाई को भी चोटें आईं। परिवार ने किसी तरह घर का गेट बंद कर जान बचाई। पीड़ित का कहना है कि हमलावरों ने मारपीट के साथ पथराव और फायरिंग भी की।
घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से गांव में हड़कंप मच गया। हैदर अली ने थाने में शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
यह भी पढ़ें:लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत
यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या