/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/thh777-2025-08-21-10-58-17.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने महानगर के अधिसूचित इलाकों में अनधिकृत प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दस्ते ने भोजपुर इलाके में लगभग एक एकड़ भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह प्लाटिंग मोहम्मद युसूफ की ओर से बिना प्राधिकरण स्वीकृति के कराई जा रही थी।
अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप
एमडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। एमडीए ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति किसी भी तरह की प्लाटिंग, निर्माण अथवा भूमि उपविभाजन किया गया तो उसे तत्काल ध्वस्त किया जाएगा और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी।
एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और अवैध प्लाटिंग या निर्माण की सूचना तुरंत एमडीए कार्यालय को दें। उन्होंने चेतावनी दी है कि बिना वैध स्वीकृति के किसी भी प्रकार की भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग या निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ ध्वस्तीकरण, सीलिंग और विधिक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
यह भी पढ़ें:लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत
यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या