/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/docter-edit-2025-07-10-17-31-29.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती बोली प्रणाली के माध्यम से शुरू की गई है।
जनपद में भर्ती के लिए आठ डॉक्टरों की बोली लॉक कर दी गई
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती बोली प्रणाली के माध्यम से शुरू की गई है। मुरादाबाद जनपद में भर्ती के लिए आठ डॉक्टरों की बोली लॉक कर दी गई है। इनमें से दो डॉक्टरों ने ही अभी ज्वाइनिंग ली है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ज्वाइनिंग के लिए डॉक्टरों के पास 28 जुलाई तक का मौका है।
मुरादाबाद में एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि सबसे अधिक तीन लाख 45 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन की बोली एनेस्थेशिया के चिकित्सक डॉ. रजी शाहिद की लॉक हुई है। जिला अस्पताल में फिजीशियन पद के लिए डॉ. प्रांजल मिश्रा की बोली तीन लाख 40 हजार, ऑफ्थेलमोजिस्ट के लिए डॉ. अविनाश कुमार सिंह की बोली एक लाख 79 हजार 500, पीडियाट्रिक्स पद के लिए डॉ. सना इबद खान की बोली एक लाख 79 हजार, जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में ऑर्थोपेडिक सर्जन के लिए डॉ. उवैस महबूब की बोली दो लाख 12 हजार, पीडियाट्रिक्स के लिए डॉ. इरम राशिद की बोली एक लाख 65 हजार, गायनोलॉजिस्ट पद पर डॉ पूनम सिंह और जनरल सर्जन पद पर डॉ अनिल कुमार गुप्ता की बोली 70 हजार रुपये में लॉक हुई है। डीपीएम रघुवीर सिंह ने बताया कि डॉ. रजी शाहिद और डॉ. सना इबद खान ने ही ज्वाइनिंग कर ली है।
यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी
यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
यह भी पढ़ें: बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम