Advertisment

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना अनुमति हो रहे दो भवनों को किया सील

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जीजीआईसी रोड कुंदरपुर धक्का क्षेत्र में दो अलग-अलग भवनों को सील कर दिया।

author-image
Anupam Singh
िइी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

 मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जीजीआईसी रोड कुंदरपुर धक्का क्षेत्र में दो अलग-अलग भवनों को सील कर दिया। दोनों मामलों में बिना स्वीकृति के निर्माण के कार्य जारी था, जिसके चलते प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें:Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी

एमडीए के अधिकारियों के अनुसार, अशोक पाल द्वारा जीजीआईसी रोड कुंदरपुर धक्का में लगभग 150 वर्ग मीटर में बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण को लेकर वाद संख्या एमयूडीए/एएनआई/2024/0002385 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जब एमडीए की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो पाया कि निर्माण कार्य अब भी जारी है। नियमों के उल्लंघन के चलते एमडीए ने तत्काल प्रभाव से परिसर को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें:तस्करों ने सोने की तस्करी में ढकेला मुरादाबाद मंडल के युवाओं को

Advertisment

इसी तरह, मुकेश शर्मा द्वारा 100 वर्ग मीटर में बिना किसी स्वीकृति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण को लेकर वाद संख्या एमयूडीए/एएनआई/2024/0002387 दर्ज किया गया था। एमडीए अधिकारियों ने जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि बिना अनुमति के निर्माण कार्य जारी है। इसके बाद एमडीए की प्रवर्तन टीम ने उक्त निर्माण को भी सील कर दिया।

यह भी पढ़ें:जिले की फैक्ट्रियों व निजी अस्पतालों में अवैज्ञानिक तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन, 50 को भेजा गया नोटिस

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि नगर में बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एमडीए सचिव अंजुलता ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति भवन निर्माण से पहले आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ले, अन्यथा ऐसे निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:जिलाधिकारी ने जिले के राजनैतिक दलों से मांगी आपत्तियां

Advertisment

इस कार्रवाई के दौरान एमडीए की प्रवर्तन टीम के अधिकारी सागर गुप्ता जेई ग्रीस पांडेय,जेई शिव प्रकाश शुक्ला एवं स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। एमडीए ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई सील खोले जाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment