Advertisment

Moradabad: सपा को बड़ा झटका, मुरादाबाद कार्यालय खाली करने का नोटिस जारी

Moradabad: नगर निगम प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद स्थित कार्यालय को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में सपा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

समाजवादी पार्टी कार्यालय Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  नगर निगम प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद स्थित कार्यालय को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में सपा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई संपत्ति के नामांतरण में हुई लापरवाही के चलते की गई है।

सपा कार्यालय का नामांतरण नहीं होने पर उठी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, यह कोठी समाजवादी पार्टी को पूर्व में किराए पर आवंटित की गई थी। मगर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद संपत्ति का नामांतरण नहीं कराया गया। इस लापरवाही के चलते नगर आयुक्त ने उक्त संपत्ति को शासकीय प्रयोजन के लिए वापस लेने की सिफारिश की थी। प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि नामांतरण संबंधी औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण संपत्ति का उपयोग अब सरकारी कार्यों के लिए किया जाएगा। वहीं, सपा नेताओं का कहना है कि वे मामले की कानूनी पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेंगे।

इस नोटिस के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है और विपक्ष इसे सत्ता पक्ष की कार्रवाई बता रहा है। अब देखना यह होगा कि सपा इस नोटिस का क्या जवाब देती है और प्रशासन आगे क्या रुख अपनाता है।

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार

यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

Advertisment

यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है

Advertisment
Advertisment