/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/Cxsyk05Mowyor1VCBS38.jpeg)
कार्रवाई के दौरान मौजूद सीओ व पुलिस फोर्स।
कांठ थाना क्षेत्र के खूंटखेड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वह से भारी संख्या में अवैध शराब की पेटी बरामद की हैं। साथ ही हाइड्रोजन पैराऑक्साइड ड्रम भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, मंडलायुक्त ने एमडीए की बुलाई बैठक और की समीक्षा
त्यौहार पर खपत करने की तैयारी में थे तस्कर
होली का त्यौहार नजदीक है इसी के चलते शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं।कांठ थाना क्षेत्र के गांव खूंटखेड़ा में अवैध शराब का जखीरा मिला है पुलिस ने मौके से कई सौ पेटी अवैध शराब,शराब बनाने के उपकरण और हाइड्रोजन पैराऑक्साइड के कई ड्रम भी बरामद किए हैं।मौके पर सीओ अपेक्षा निंबाड़िया समेत जनपद के कई आलाधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है बाकी पुलिस को आता देख फरार हो गए। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीमें लगा दी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/rRfiCsgFwrXMlk2MiRKV.jpeg)
मामले पर जानकारी देते हुए सीओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया ने बताया कि देर रात कांठ थाना क्षेत्र के गांव खूंटखेड़ा में कार्रवाई की गई है।मौके से अवैध शराब की पेटियां, शराब की खाली बोतलें,हाइड्रोजन पैराऑक्साइड के ड्रम और भारी संख्या में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश जारी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/hVMSY45Z2YNxSq4ETOku.jpg)
यह भी पढ़ें:MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा
यह भी पढ़ें:MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !
यह भी पढ़ें:युवकों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाने वाली महिला अधिवक्ता पर अभी तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई