Advertisment

Moradabad: त्योहारों पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत: मुरादाबाद से गोरखपुर और वाराणसी के लिए चलेगी अतिरिक्त ट्रेनें

Moradabad: आगामी त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अक्टूबर माह में नियमित ट्रेनों के साथ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  आगामी त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अक्टूबर माह में नियमित ट्रेनों के साथ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुगमता के लिए मंडल स्तर पर सीटों और बर्थों की उपलब्धता की जांच की गई है, जिसमें पर्याप्त संख्या में बर्थ खाली पाई गई हैं।

भीड़ से बचने के लिए समय रहते टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट तथा रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से आरक्षण करा लें

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद से गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में द्वितीय एसी श्रेणी (2ए) में 3 अक्टूबर को 04010 में 31, 04022 में 57, 05302 में 34 और 04829 में 43 बर्थ उपलब्ध हैं। तृतीय एसी (3ए) श्रेणी में 04010 में 9, 04022 में 289, 05302 में 121, 04829 में 143 तथा 15058 में 8 अक्टूबर को 9 बर्थ उपलब्ध हैं।
इकॉनमी एसी (3ई) श्रेणी में 3 अक्टूबर को 05302 में 36, 04010 में 47, 7 अक्टूबर को 05576 में 1149 और 4 अक्टूबर को 14692 में 1 सीट उपलब्ध है। स्लीपर (एसएल) श्रेणी में 3 अक्टूबर को 04022 में 14, 5 अक्टूबर को 05050 में 7 और 4 अक्टूबर को 14692 में 7 बर्थ उपलब्ध हैं।

वहीं मुरादाबाद से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों में द्वितीय एसी (2ए) श्रेणी में 3 अक्टूबर को 04504 में 2 बर्थ, जबकि तृतीय एसी (3ए) श्रेणी में 7 अक्टूबर को 14008 में 3, 8 अक्टूबर को 13006 में 1, 4 अक्टूबर को 14008 में 114 तथा 3 अक्टूबर को 04504 में 5 बर्थ उपलब्ध हैं। इकॉनमी एसी (3ई) श्रेणी में 2 अक्टूबर को 03312 में 29 बर्थ खाली हैं।
इसके अलावा, देहरादून से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22546) में 1 अक्टूबर से, देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल तक (22458) में 8 अक्टूबर से तथा मुरादाबाद से वाराणसी तक (22490) में 8 अक्टूबर से चेयर कार (सीसी ) एवं एग्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) श्रेणी में भी सीटें उपलब्ध हैं।

Advertisment

सीनियर डीसीएम ने यात्रियों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान भीड़ से बचने के लिए समय रहते टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट तथा रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से आरक्षण करा लें। साथ ही यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता या शिकायत के लिए एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और रेल मदद एप का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment