/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/tt90-2025-08-01-13-09-56.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे तीन कांवड़ियों की यात्रा उस समय मातम में बदल गई जब उन्हें एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक युवक के मौके पर ही मौत हो गई
यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे कोतवाली अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मनोहरवाली के पास हुई। धारक नगला गांव के तीन युवक — सुमित (25), सतवीर और राजीव — जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से 51-51 लीटर गंगाजल लेकर पैदल लौट रहे थे। रास्ते में थकान के कारण तीनों सड़क किनारे कुछ देर के लिए बैठ गए। उसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज और अनियंत्रित बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सुमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजीव को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने हादसे पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कांवड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है