Advertisment

Moradabad: बाइक सवार बदमाशों ने मंदिर जा रही महिला को टक्कर मारकर लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

Moradabad: कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने मंदिर जा रही महिला को टक्कर मारकर सोने का कुंडल और चेन लूटने की कोशिश की।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने मंदिर जा रही महिला को टक्कर मारकर सोने का कुंडल और चेन लूटने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने और आसपास के लोगों के आने पर बदमाश मौके से भाग गए।

शोर मचाने पर बदमाश घबरा कर भाग निकले

शिवपुरी निवासी प्रदीप अग्रवाल की पत्नी शिखा अग्रवाल रात आठ बजे मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ मंदिर जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर पीछे से आई बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी और महिला गिर गई। बाइक सवारों ने तुरंत महिला का कुंडल और चेन लूटने की कोशिश की, लेकिन अन्य महिलाओं के विरोध और शोर मचाने पर बदमाश घबरा कर भाग निकले। कुछ समय बाद बदमाश वापस लौटे और पुनः लूट की कोशिश की, लेकिन इस बार भी वह सफल नहीं हो सके। शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए, जिससे बदमाश फिर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर तलाश जारी है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। कटघर थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए

Advertisment
Advertisment