/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/FLTpohE1B48SbIux8oyV.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।बीते दिनों भाकियू अराजनैतिक संगठन के किसान बिलारी गन्ना मिल पर किसानों का बकाया पेमेंट को लेकर धरने पर बैठे थे। जिसके बाद गन्ना मिल अधिकारियों ने 5 जून तक 12 करोड़ रुपए देने का लिखित में वायदा किया था। लेकिन गन्ना मिल अधिकारियों ने तय समय के अनुसार पेमेंट पूरा नहीं किया जिसके बाद किसानों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारियों कार्यालय पर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।ओर बकाया पेमेंट देने की बात कही।
बकाया पेमेंट लेने की जिद पर अड़े रहे, किसान
लगभग कई घंटे बीत जाने के बाद गन्ना मिल अधिकारी गन्ना समिति सचिव किसानों से वार्तालाप करने पहुंचे। जिस पर गन्ना मिल अधिकारियों ने हर महीने थोड़ी थोड़ी रकम देने की बात कही जिस पर धरना प्रदर्शन में बैठे सभी किसान नाराज हो गए। और बकाया पेमेंट लेने की जिद पर अड़े रहे। आक्रोशित किसानों ने कहा कि अब गन्ना मिल अधिकारियों के किसी भी वायदे पर भरोसा नहीं किया जाएगा। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर बकाया पेमेंट नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन के साथ-साथ सड़क जाम तथा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसानों से वार्तालाप करने आए गन्ना मिल अधिकारियों एवं किसानों के बीच काफी देर तक गर्मा गर्मी भी हुई। लेकिन किसान बकाया पेमेंट लेने की जिद पर अड़े रहे।
यह भी पढ़ें:सिविल लाइंस क्षेत्र में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश पुलिस को आज मिले 34 DSP परेड में दी सलामी
यह भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर के. जी.के कॉलेज में किया गया पौधा- रोपण
यह भी पढ़ें:शादी से पहले ही युवती को ले उड़ा प्रेमी, पिता की तहरीर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज