Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में बर्ड फ्लू अलर्ट, चिकन अंडे पर रोक

Moradabad: जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। एहतियातन उत्तराखंड और रामपुर से आने वाले चिकन व अंडों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। एहतियातन उत्तराखंड और रामपुर से आने वाले चिकन व अंडों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। छजलैट और पाकबड़ा क्षेत्र से 35 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

अंडे की सप्लाई पर नज़र रखी जा रही है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके

जानकारी के अनुसार बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। चिकन और अंडे की सप्लाई पर नज़र रखी जा रही है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में विशेष टीम गठित की गई है, जो पोल्ट्री फार्म और मंडियों का निरीक्षण कर रही है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों पर तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम

यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान

Advertisment

यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment