/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/787979-2025-09-07-11-24-15.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को पंजाबी मार्केट टाउन हॉल में स्वदेशी जन जागरण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर के व्यापारी, भाजपा नेता और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
व्यापारियों और नागरिकों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/7878e-2025-09-07-11-25-40.jpg)
मुख्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्वदेशी उत्पादों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से देशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। भाजपा नेता रवि अग्रवाल और अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों और नागरिकों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं की जगह देश में निर्मित वस्तुओं का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
इस मौके पर अशोक मदान, बाजार संयोजक मनीष शर्मा, अश्विनी मेहरोत्रा, राकेश वाधवा, विनय मल्होत्रा, सुरेंद्र चड्ढा, श्याम कुमार, विपिन कुमार, विशाल चड्ढा, सूरज चड्ढा, गौरव महेंद्र,अजय मेहता, संजीव कुमार और राजू सैनी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी व नगरवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध