Advertisment

Moradabad: देहात क्षेत्रों में सड़कों की हालत दयनीय,सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क बता पाना मुश्किल

मुरादाबाद जनपद के देहात क्षेत्रों में सड़को के विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति सामने आई है, मुख्य मार्गों को छोड़कर देहात क्षेत्र के जो संपर्क मार्ग हैं उन पर सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है,जिस कारण ग्रामीण गड्ढों में चलने को मजबूर हैं

author-image
Roopak Tyagi
एडिट
1236542

कांठ विधानसभा में सड़के हुईं खस्ताहाल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 2017 में गद्दी पर काबिज होने से पहले उत्तर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन दोबारा भाजपा सरकार सत्ता में है,लेकिन अभी तक देहात क्षेत्र की कुछ सड़के ऐसी भी हैं जिन पर पिछले 20 या 25 वर्षों से कोई कार्य नहीं कराया गया है,लोग गड्ढों में चलने को मजबूर हैं।

संपर्क मार्गों पर नहीं दे रहे जिम्मेदार ध्यान

मुरादाबाद जनपद के देहात क्षेत्रों में सड़को के विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति सामने आई है, मुख्य मार्गों को छोड़कर देहात क्षेत्र के जो संपर्क मार्ग हैं उन पर सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है,जिस कारण ग्रामीण गड्ढों में चलने को मजबूर हैं,कांठ विधानसभा के अंतर्गत संपर्क मार्गों की हालत के तो क्या ही कहने,इन मार्गों पर सड़क तो ढूंढे भी हाथ नहीं आएगी,हाथ आयेंगे तो कीचड़ ओर गहरे गहरे गड्ढे।

hfdfdhhdf
चौधरी भूपेंद्र सिंह,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष के पैतृक गांव तक बनवा दी गई चौड़ी सड़क

यही नहीं कांठ विधानसभा के महेंद्री सिकंदरपुर चौधरी भूपेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का पैतृक गांव है,वहां सरकार द्वारा सड़क बनवा दी गई लेकिन उसके ठीक सामने सड़क बनवाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई,ये सड़क मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे से कई गांव को जोड़ती है, जिसमें कुडामीरपुर,नक्शनदाबाद, अन्यारी,किशनपुर,जमालपुर, कोकरपुर,आदि गांव शामिल हैं,इन रास्तों से गुजरने के लिए ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

Advertisment
1235842
चौधरी ठाकुरपाल सिंह पूर्व विधायक भाजपा

वर्षो से खराब पड़ा है बैरमपुर संपर्क मार्ग

वर्ष 1991 में भाजपा ने गठबंधन से सरकार बनाई थी,उस समय सरकार में कांठ विधानसभा से इसी गांव बैरमपुर निवासी चौधरी ठाकुरपाल सिंह ने जीत हासिल की थी,तब इस सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन उसके बाद इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया गया,ये सड़क तब से लेकर आज तक बदहाली की दास्तां बयां कर रही है सड़क पर धूल और गहरे - गहरे गड्ढे साफ देखे जा सकते हैं,बैरमपुर से होकर कुरी रवाना जाने वाले इस मार्ग कई कई गांव के लोग कुरी रवाना जाते है,जहां पर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा भी स्थित है,ग्रामीणों को बैंक जाने के लिए इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है,जो कि काफी कठिनाइयों भरा होता है।

यह भी पढ़ें: MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा

42756335
रोहित त्यागी क्षेत्रवासी

बदहाल पड़ा है कुडामीरपुर कोकरपुर संपर्क मार्ग

कुड़ामीरपुर कोकरपुर संपर्क मार्ग की अगर बात की जाए तो इस मार्ग का निर्माण वर्ष 2017 में कराया गया था,लेकिन कम लागत ओर ठेकेदारों की लापरवाही के चलते ये सड़क महज तीन वर्षों में ही दम तोड़ गई ओर तब से लेकर अब तक इस संपर्क मार्ग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया,ये संपर्क मार्ग कुड़ामीरपुर समेत कई गांव को दिल्ली हाइवे से जोड़ता है।

3635365353
सुखवीर सिंह क्षेत्रवासी

वैरमपुर निवासी सुखवीर सिंह ने बताया कि इस रास्ते में दो ईंट भट्टे मौजूद हैं जिनकी वजह से रास्ते में धूल ही धूल है। बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कोई सुनने को तैयार नहीं है

Advertisment

यह भी पढ़ें:घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती 

चुनाव आने पर कई नेता कर चुके हैं सड़क बनवाने का वादा

चुनाव आने से पहले कई बड़े नेता इन संपर्क मार्गों को बनवाने की बात कहकर जनता का समर्थन हासिल कर चुके हैं,लेकिन जीतने के बाद ना तो कोई नेता इस ओर झांकता है ना ही कोई अधिकारी।सिर्फ कागजों में ही सड़को का विकास होता नजर आ रहा है।संपर्क मार्गों का विकास ना कराए जाने से ग्रामीणों में काफी रोष है और ग्रामीण लगातार इसी उम्मीद में हैं कि कोई आए और इन सड़को को बनवाए जिससे ग्रामीणों की यात्रा सुगम हो सके।

Advertisment
Advertisment