/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/8jji-2025-08-19-08-29-19.jpg)
पार्टी में हंगामा करते हुआ Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मझोला थाना क्षेत्र स्थित एक बार रविवार रात अचानक सुर्खियों में आ गया। यहां भाजपा विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) गोपाल अंजान के बेटे का जन्मदिन जश्न विवाद और हंगामे में बदल गया। आरोप है कि बिल मांगने पर एमएलसी पुत्र और उसके दोस्तों ने बार कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान बार बंद कराने की धमकी भी दी गई।
जैसे ही कर्मचारियों ने पार्टी का बिल थमाया माहौल गरमा गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात एमएलसी का बेटा अपने दोस्तों संग बार में पहुंचा और धूमधाम से पार्टी मनाई। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही कर्मचारियों ने पार्टी का बिल थमाया, माहौल गरमा गया। गुस्से में आकर एमएलसी पुत्र और उसके साथी कर्मचारियों से उलझ पड़े। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई शुरू हो गई और अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। हालांकि बार प्रबंधन ने विवाद को शांत करने की कोशिश की, पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में युवकों को बार में हंगामा करते और धमकी देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। इस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं मिली है। वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार