/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/sss2-2025-08-21-13-44-44.jpg)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र चौधरी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने अलीगढ़ जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को मुरादाबाद के महमूदपुर माफी में रुके और मीडिया से बातचीत की।
विपक्ष की आदत है कि जीतने पर सब ठीक और हारने पर लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन हिंसा या अराजकता फैलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के “वोट डकैती” वाले बयान पर भी भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आदत है कि जीतने पर सब ठीक और हारने पर लोकतंत्र पर सवाल उठाया जाता है। चौधरी ने कहा कि जनता सब जानती है और बार-बार जनादेश का अपमान करना सपा नेताओं की पुरानी आदत है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करती है और विकास की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करती है।
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में दबंगों का हंगामा, घर में घुसकर हमला और फायरिंग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए का बड़ा एक्शन: बिना स्वीकृति प्लाटिंग ध्वस्त, जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार