/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/fdb-2025-10-01-14-24-12.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लगभग 35 यूनिट ब्लड दान किया।
रेलवे हॉस्पिटल की CMS डॉक्टर इंद्रजीत कौर ने इस शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई
इस आयोजन में (IMA) ब्लड बैंक, कचहरी रोड का विशेष सहयोग रहा। रेलवे हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (CMS) डॉक्टर इंद्रजीत कौर ने इस शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके साथ रेलवे हॉस्पिटल के अन्य वरिष्ठ डॉक्टर जैसे डॉ. सुषमा राठी और डॉ. राजवीर सिंह भी उपस्थित रहे। नव निर्वाचित IMA प्रेसिडेंट डॉ. सी पी सिंह, IMA सचिव डॉ. गिरजेश केन, ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. अजय अरोड़ा और IMA ब्लड बैंक की समर्पित टीम भी इस आयोजन का हिस्सा थी।
इसके अलावा, वरिष्ठ चिकित्सक और (IMA) के प्रेसिडेंट डॉ. सी पी सिंह ने कहा, "रक्तदान एक महान कार्य है जो किसी की जिंदगी बचा सकता है। IMA ब्लड बैंक में आधुनिक तकनीक के माध्यम से ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट्स को अलग किया जाता है, जिससे एक यूनिट ब्लड से 3-4 मरीजों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए और जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपलब्ध कराया जाए।
एकत्रित ब्लड को IMA ब्लड बैंक में कंपोनेंट्स में अलग किया जाएगा
इस ब्लड डोनेशन कैंप में उन्होंने बताया कि, एकत्रित ब्लड को IMA ब्लड बैंक में कंपोनेंट्स में अलग किया जाएगा। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में अब होल ब्लड चढ़ाने की बजाय ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट्स को अलग-अलग मरीजों की जरूरत के अनुसार दिया जाता है। IMA ब्लड बैंक 24 घंटे खुला रहता है और यहाँ उच्च तकनीक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यदि किसी भी मरीज को ब्लड की आवश्यकता होती है, तो वे IMA ब्लड बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
इस आयोजन के लिए IMA सचिव डॉ. गिरजेश केन ने मुरादाबाद के सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने IMA प्रेसिडेंट डॉ. सी पी सिंह और रेलवे अस्पताल की CMS डॉ. इंद्रजीत कौर के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके नेतृत्व में यह शिविर बहुत अच्छे से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा, यह आयोजन न केवल रक्तदान के महत्व को उजागर करता है, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना को भी दर्शाता है। इसलिए रक्ताभ करना चाहिए, आपका रक्तदान किसी की ज़िन्दगी बचा सकता है।
यह भी पढ़ें:एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज