/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/hviomrs4mmzXk88gTpm5.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।शहर के बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने पहलगाम की घटना पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए दिवंगत लोगों के लिए शांति की प्रार्थना की।
मंगलवार को बी एम बी एल जैन कॉलेज में बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा हाथों में आंतकवाद विरोधी पट्टिकाएं लेकर कड़ा रोष प्रकट करते हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए उनकी आत्म शांति के लिए मौन धारण कर प्रार्थना की। इस अवसर पर जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना अत्यंत जघन्य श्रेणी की है,लोगो का धर्म पूछकर मारना कहा की बहादुरी दिखाई है। ये पाकिस्तान की सोची समझी साजिश है। पाकिस्तान को अपने इस हरकतों का जबाब भारत को देना होगा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/XZV3b0Ptnujuzdtgqz4N.jpg)
भारत लेगा पाकिस्तान से करारा जबाब
भारत सरकार ने जिस प्रकार इस घटना के जबाब देने के लिए विश्वास दिलाया है उसको वो करके भी दिखाए, आज पूरा देश घटना को लेकर स्तब्ध है। न्यास के संयोजक सम्भव जैन ने कहा कि घटना अत्यंत निंदनीय है, इसको लेकर पापी पाकिस्तान को करारा जबाब देना चाहिए जबाब भी ऐसा हो कि भविष्य में कोई भी इस प्रकार का कुकृत्य करने की सोच न पाए, इस मौके पर दिनेश शीर्षवाल नागेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, सौरभ सक्सेना, अखिलेश कुमार, डॉ मनोज कुमार, विनोद कुमार, कुश नंदन, नेत्रपाल सिंह, अक्षय सिंह, अमित कुमार, अंकित आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार