Advertisment

Moradabad: नवरात्रि आते ही चमका पीतल का कारोबार, व्यापारियों की झोली में गिरे 80 करोड़ के ऑर्डर

नवरात्रि आते ही पीतल का कारोबार चमक उठा है। इस बार नवरात्रि को लेकर बैंगलोर, वैष्णोदेवी समेत अन्य राज्यों से पीतल मूर्ति कारोबारी की झोली में ऑर्डर गिरने लगे हैं, जिससे पीतल कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है।

author-image
Avik Kumar
ब्रास मूर्ति

दुकान में रखी गणेश भगवान की मूर्ति।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

नवरात्रि आते ही पीतल का कारोबार चमक उठा है। इस बार नवरात्र को लेकर बंगलौर, वैष्णोदेवी समेत अन्य राज्यों से पीतल मूर्ति कारोबारी की झोली में ऑर्डर गिरने लगे हैं, जिससे पीतल कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। नवरात्रि के सीजन में करीब 80 करोड़ तक का कारोबार होने की उम्मीद है। 

पीतल के कारोबार को लगा पंख 

पीतल नगरी भले ही पीतल के नाम से दुनिया में मशहूर हो, मगर यहां के बने उत्पाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। यही वजह है कि आज पीतल के कारोबार को पंख लगा है। नवरात्र नजदीक आते ही पीतल कारोबारियों ने ऑर्डर को  कैच करना शुरू कर दिया है।

इस बार नवरात्र को देवी स्थान से मूर्ति लोटा  व घंटे, पूजा की थालियों की मांग अधिक आ रही है। इस वजह से कारोबार चमक उठा है। महानगर की मंडी चौक में 40 से 50 पीतल मूर्ति  की दुकानें हैं। हर साल करीब 70 से 80 करोड रुपए से अधिक का सीजन में कारोबार होता है। हालांकि इसको लेकर दुकानदार करीब 2 महीना पहले से सभी तैयारियां को पूरा कर लेते हैं। अब नवरात्र नजदीक आ गए हैं तो ऑर्डरों को भी समय से डिलीवर करना शुरू कर दिया है।

 लोगों को रही भा रही मोम की ढलाई की मूर्तियां

अभी तक भगवान की मूर्तियों में सामान्य पीतल की मूर्तियां ही सबसे अधिक मांग में रहती थी। इस बार लोगों को डाई कास्टिंग यानी कि मोम की ढलाई की मूर्तियां काफी भा रही हैं। क्योंकि यह मूर्ति बहुत ही हल्के वजन की होती है। इस मूर्ति की कीमत भी करीब छह हजार रुपए किलो है जबकि सामान्य पीतल की मूर्ति एक से दो हजार रुपए प्रति किलो मिल रही है। इतना ही नहीं माता की स्टोन की मूर्ति और दुर्गा मां की सबसे अधिक मांग है।

क्या बोले व्यापारी 

Advertisment

मूर्ति व्यापारी मुकुल अग्रवाल का कहना है कि नवरात्र को लेकर दो माह पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इस बार देवी स्थान से काफी अच्छे ऑर्डर मिले हैं। मंडी चौक में करीब 40 से 50 दुकान हैं। जिनका हर साल 70 से 80 करोड रुपए का कारोबार सीजन में होता है।

यह भी पढ़ें:क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार

यह भी पढ़ें:Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: यंग भारत की खबर का असर, मंडी समिति की दुकानों पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें:Moradabad: आईपीएल टूर्नामेंट मैच, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में

Advertisment
Advertisment